शतरंज की बिसात पर अमेरिका : टी. एस. आर. सुब्रमण्यम ने शशिकांत से कहा
टी. एस. आर. सुब्रमण्यम मित्रो, उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर और भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टी. एस. आर. सुब्रमण्यम रिटायर होकर आजकल नोएडा में रह रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद भी वे 3-4 चैरिटी आर्गनाइजेशन से जुड़कर सोसायटी के डेवलपमेंट के लिए काम कर रहे हैं। वे कैनेडियन एनजीओ "मैक्रो न्यूट्रीशन" के चेयरमैन भी हैं। सुब्रमण्यम साहब 1983 में जेनेवा गए. उन्होंने गैट और डब्ल्यूटीओ में 5-6 साल काम किया. 28 दिसंबर 2010 की शाम को जब मैंने उनको फ़ोन किया तो वे मद्रास में थे. उन्होंने सुबह 8.30 बजे फ़ोन करने कहा. कल सुबह-सुबह 2010 में इंडो-यूएस रिलेशन पर उनसे बात हुई जो आज दैनिक भास्कर, नई दिल्ली में प्रकाशित हुई है. आप भी पढ़ें ! -शशिकांत सन 2010 में बराक ओबामा साहब मुंबई और नई दिल्ली आए। दरअसल, 2008 में फाइनेंसियल क्राइसिस के बाद वहां बहुत सारी नौकरियां चली गईं। इतना ही नहीं, पिछले सालों में चीन ने विश्व की अर्थव...