ज्वाइन मी एवरीवन ऑन ट्विटर : माधुरी दीक्षित


"धक-धक करने लगा.....!"
आ गई न माधुरी दीक्षित की याद? 
घबराइए नहीं!
आपके लिए एक खुशख़बरी  है
धक-धक गर्ल (या अब कहें धक-धक लेडी) माधुरी दीक्षित अब आपके घर, दफ़्तर या सफ़र में आपके साथ होंगी!  
वो आपके साथ बातें भी करेंगी, बशर्ते आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप हो और उसमें नेट कनेक्शन हो. 
और हां, इसके अलावा आपको ट्विटर सोशल नेटवर्किंग साइट का यूज़र बनना होगा. 
जी हाँ, माधुरी दीक्षित यानि MadhuriDixit1 पिछले पांच जनवरी 2011 को ट्विटर पर आ गई हैं. 
ट्विटर आईडी में उनका नाम है - माधुरी दीक्षित-नेने. 
लोकेशन : मुंबई एंड डेनवर 
अपने बायो में उन्होंने लिखा है- "फाइनली आई हैव क्रिएटेड अ ट्विटर आईडी एंड  जम्प्ड ऑन द वेब. दिस इज द रीयल माधुरी दीक्षित. सो ज्वाइन मी एवरीवन."
5 जनवरी 2011 को सुबह 1 बजकर 06 मिनट पर उन्होंने ट्विटर पर वाया वेब अपना पहला ट्विट अंग्रेजी में send किया, "For all of my fans, finally I have joined Twitter. Love, Madhuri"
और 1.06 से 1.08 am यानी महज़ दो मिनट में उन्होंने दे दनादन कुल इक्कीस ट्विट कर दिया. 
सुपरफास्ट इंग्लिश और सुपरफ़ास्ट यूजर ऑफ टेक्नोलाजी..!  
तभी तो जब तक बालीवुड़ में रहीं सुपरस्टार बनकर रहीं माधुरी दीक्षित.                 
ट्विटर पर आये उन्हें अभी महज़ पंद्रह दिन हुए हैं और उनके 53,718 फौलोअर्स हो गए हैं. 

आप में से जो कोई ट्विटर पर माधुरी दीक्षित के फौलोअर बनना चाहते हैं वे क्लिक करें < http://twitter.com/MadhuriDixit1 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दी भाषा और साहित्य 'क' (दिल्ली वि.वि. के बी.ए. प्रोग्राम, प्रथम वर्ष के उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने 12वीं तक हिन्दी पढी है.) लेखक : डॉ शशि कुमार 'शशिकांत' / डॉ. मो. शब्बीर, हिंदी विभाग, मोतीलाल नेहरु कॉलेज, दिल्ली वि.वि., दिल्ली, भारत.

हिन्दी भाषा और साहित्य 'ख' (दिल्ली वि.वि. के बी.ए. प्रोग्राम, प्रथम वर्ष के उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने 10वीं तक हिन्दी पढी है.) लेखक : डॉ शशि कुमार 'शशिकांत' / डॉ मो. शब्बीर, हिंदी विभाग, मोतीलाल नेहरु कॉलेज, दिल्ली वि.वि., दिल्ली, भारत.

चाहे दक्षिण, चाहे वाम, जनता को रोटी से काम: नागार्जुन