हमारे बापू को मत मारो...!
मित्रो,
आज है 2 अक्टूबर
गांधी जयन्ती.
30 जनवरी सन 1948
नव-स्वाधीन भारत का
काला दिन
जब एक दिग्भ्रमित युवक ने
(मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता)
हमारे बापू को
हमसे छीन लिया था.
बापू के आख़िरी क्षण का
फोटो-
(उसके दाएं हाथ में है पिस्तौल
उंगली घोड़े पर
बहस कर रहा है बापू से
फिर गोलियां चलाएगा!
......................
हे राम!)
- शशिकांत
आज है 2 अक्टूबर
गांधी जयन्ती.
30 जनवरी सन 1948
नव-स्वाधीन भारत का
काला दिन
जब एक दिग्भ्रमित युवक ने
(मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता)
हमारे बापू को
हमसे छीन लिया था.
फेसबुक पर विचरते हुए
मिला बापू के आख़िरी क्षण का
फोटो-
(उसके दाएं हाथ में है पिस्तौल
उंगली घोड़े पर
बहस कर रहा है बापू से
फिर गोलियां चलाएगा!
......................
हे राम!)
- शशिकांत
...rare photograph ha...maina bhi kbhi nhi dekha... हमारे बापू को मत मारो...
जवाब देंहटाएंLets's uphold the values and principals that Mahatma followed. It will be best regard to his immortal soul. Let's lead towards the TRUTH and No-Violence for the larger good/ betterment of mankind.
जवाब देंहटाएं