आज 2 अक्टूबर है, बापू का जन्मदिन...!

आज 2 अक्टूबर है, बापू का जन्मदिन...!

30 जनवरी सन 1948
नव-स्वाधीन भारत का काला दिन
दक्षिणपंथी विचारधारा से
ताल्लुक रखने वाले
एक दिग्भ्रमित युवक  ने
(मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता)
हमारे बापू को
हमसे छीन लिया था.

आज तक बापू को,
बापू के बारे में
(खिलाफ़ और पक्ष में)
बहुत कुछ पढ़ा, सुना
और कुछ फ़िल्में भी देखी

अभी-अभी
फेसबुक पर विचरते हुए मुझे
बापू के आख़िरी क्षण का
फोटो मिला है-

(उसके दाएं हाथ में है पिस्तौल
उंगली घोड़े पर
बहस कर रहा है बापू से
फिर गोलियां चलाएगा!
......................
हे राम!)

आप सब भी देख सकते हैं!


शुक्रिया.
- शशिकांत 

टिप्पणियाँ

  1. अत्यंत महत्वपूर्ण और स्तब्ध करने वाला। लेकिन 'इस दिग्भ्रमित युवक' की शिनाख्त उसके नाम, धर्म, जाति और विचारों के आधार पर होना ज़रूरी है। गांधी की हत्या को तभी रोका जा सकेगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई,
    बिल्कुल सही कहा आपने. दुःख इस बात का है कि भाजपा, आरएसएस, शिवसेना, बजरंग दल के साथ-साथ इधर वाले भी रोज़-रोज़ बापू के विचारों की हत्या कर रहे हैं, पिछले 62 साल से लगातार. बापू की राह पर हम चल रहे होते तो न यहाँ आर्थिक उदारीकरण की नीति और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का बोलबाला होता और न उपभोक्तावाद का नंगा नृत्य. सादगी से जी रहे होते हम, कम से कम संसाधनों में. फिर पर्यावरण का संकट भी पैदा न होता. काश बापू के विचारों को मरने से बचा लें हम!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. ek baat samajh nahi aayi! kisi ki shinakht karne ke liye uski jaati, dharm aur vicharo ko sabke saamne rakhna kyon zaruri hai?

    जवाब देंहटाएं
  4. शाश्तिकांत भाई. आपने जो बापू के हत्यारे की तस्वीर दिखाई है उसके लिए शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दी भाषा और साहित्य 'क' (दिल्ली वि.वि. के बी.ए. प्रोग्राम, प्रथम वर्ष के उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने 12वीं तक हिन्दी पढी है.) लेखक : डॉ शशि कुमार 'शशिकांत' / डॉ. मो. शब्बीर, हिंदी विभाग, मोतीलाल नेहरु कॉलेज, दिल्ली वि.वि., दिल्ली, भारत.

हिन्दी भाषा और साहित्य 'ख' (दिल्ली वि.वि. के बी.ए. प्रोग्राम, प्रथम वर्ष के उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने 10वीं तक हिन्दी पढी है.) लेखक : डॉ शशि कुमार 'शशिकांत' / डॉ मो. शब्बीर, हिंदी विभाग, मोतीलाल नेहरु कॉलेज, दिल्ली वि.वि., दिल्ली, भारत.

चाहे दक्षिण, चाहे वाम, जनता को रोटी से काम: नागार्जुन